कम्प्यूटर के लाभ :-

कम्प्यूटर के लाभ है :-

१) तेज गति - एक कंप्यूटर की गणना करने की गति एक व्यक्ति की तुलना में काफी अधिक होती है।

२) उच्च विश्वसनीता - एक कंप्यूटर द्वारा उत्पन की सूचना की विश्वसन्याता अधिक होती है। काम कितना ही अधिक हो उससे प्रमाण की मात्रा कम नहीं होती जबकि काम अधिक होने पर किसी व्यक्ति के काम की विश्वसनियता पर संदेह किया जा सकता है।

३) सटीकता -  एक computer की सटीकता पर शक नहीं किया जा सकत। एक बार एक प्रोग्राम कंप्यूटर में डालने के बाद उसका परिणाम 100/ होगा। जबकि एक मनुष्य के द्वारा उत्पन्न परिणाम में अंतर हो सकता है जिसके विभिन्न कारण हो सकते हैं। जैसे देश थकावट, ध्यान न देने आदि।

४) कार्यक्षमता - कंप्यूटर लेखांकन प्रणाली संसाधनों व समय का बेहतर व ज्यादा बढ़िया इस्तेमाल करने में सहायक होती है

५) सुंदर और आसान -  कंप्यूटर पर जो दर्शाया जाता है वह बिल्कुल आसान व शुद्ध पढ़ने योग्य होता है अतः मैनुअल अकाउंटिंग सिस्टम में गंदी व स्पष्ट लिखाई से उत्पन्न होने वाली गलतियां कंप्यूटरीकृत लेखांकन में उत्पन्न नहीं होती।

6) सही समय पर सूचना - कंप्यूटरीकृत लेखांकन प्रणाली रिपोर्ट को बहुत ही जल्द उत्पन्न करने में सहायक होती है जिससे कि प्रबंध को शीघ्र निर्णय लेने में सहायता मिलती है जबकि उन्हीं रिपोर्ट्स की अगर मैनुअल बनाया जाए तो वे अधिक समय लेती है वह कम समय में नहीं बनती है।

Popular posts from this blog

computer के भाग एवं उसका उपयोग

(hardware)हार्डवेयर और (software) सॉफ्टवेयर में अंतर -